सुप में भारत को अमेरिकी समर्थन से पाक चिंतित
पाकिस्तान की संसद में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत के दावे को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के समर्थन पर चिंता जताई गई। सरकार ने यह भी कहा कि इस प्रकार के कदम से क्षेत्र में शक्ति संतुलन प्रभावित होगा।
यह प्रस्ताव सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसद शहनाज वाजिर अली ने पेश किया जिसे निचले सदन नेशनल असेंबली में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
भारत के दावे को ओबामा के समर्थन पर चिंता जताने के साथ ही प्रस्ताव में कहा गया कि अगर भारत को यह दर्जा दिया जाता है तो इससे दक्षिण एशिया में शक्ति संतुलन प्रभावित होगा।
लाहौर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ऐसी ही चिंता जताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी से क्षेत्र में शक्ति संतुलन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
कुरैशी ने कहा कि भारत केवल अमेरिका का समर्थन पाकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं बन सकता क्योंकि इसके लिए विश्व निकाय में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.