इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की खबर है। यह ड्रोन हमला ऎसे समय किया गया है जब पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी सत्ता में आ गई है और शरीफ देश में ड्रोन हमलों के सख्त खिलाफ हैं। नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के >प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद ड्रोन हमलों को तत्काल बंद करने की मांग की थी। इस अपील के बाद यह पहला हमला है।
हमले के बाद नई सरकार ने इसका विरोध करते हुए अमरीका के एक उच्च अधिकारी को तलब किया है। शरीफ ने कहा है कि ड्रोन हमले पाकिस्तान की प्रभुसत्ता पर हमला है।
पाकिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आदेश के बाद अमरीका के उपराजदूत रिचर्ड होगलैंड को विदेश मंत्रालय बुलाया गया था।
दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमलों को लेकर सख्त नियमों की घोषणा की थी। ड्रोन से दागी गई दो मिसाइलों ने अफगान सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके के एक गांव में एक परिसर को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि मिसाइलों ने उत्तरी वजीरिस्तान के प्रमुख शहर से सौ मीटर दूर शावल घाटी के सुदूर गांव शोखेल को अपना निशाना बनाया। बेहद अशांत यह इलाका अल-कायदा और तालिबान आतंकवादियों का गढ माना जाता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले में मुख्य निशाना कौन था, लेकिन इस इलाके में कई आतंकी समूहों के ठिकाने हैं। इनमें पाकिस्तान तालिबान के ठिकाने भी शामिल हैं जिसके उपनेता की पिछले हफ्ते हुए ड्रोन हमले मौत हो गई थी।
जानकारों का कहना है कि इस समय ड्रोन हमला पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है, क्योंकि नवाज शरीफ आतंकवादी संगठनों से वार्ता शुरू करने के प्रयास में लगे हुए हैं, और यह हमला इसमें बाधक बन सकता है। पाकिस्तान में ड्रोन हमले बेहद विवादास्पद मुद्दा है। सरकार के लोग और सेना अक्सर सरकार पर इसे गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते रहे हैं। ऎसा अनुमान है कि साल 2004 से लेकर 2013 तक अमेरिकी ड्रोन हमलों में पाकिस्तान में करीब 3,460 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें से करीब 890 लोग आम नागरिक थे। गौरतलब है कि इसी हफ्ते की शुरूआत में नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान की संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए और इसके लिए ज़रूरी है कि अमरीकी ड्रोन हमलों को रोकने के लिए संयुक्त रणनीति बनाई जाई। नवाज शरीफ़ ने नव-निर्वाचित सांसदों को संबोधित करते हुए कहा था, हमें अपने बारे में अमरीकियों की चिंता को समझना चाहिए और उनके सामने अपनी चिंता रखनी चाहिए। साथ ही इस मुद्दे को सुलझाने के लिए रास्ते तलाशने होंगे। उन्होंने कहा था, हर दिन हो रहे ड्रोन हमलों को बंद करना होगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.