The U.S. said today that it wants strategic relations with India to reach new heights and to pursue strategic dialogue. Vice President Joe Biden will be visiting India in July.
U.S. Secretary of State John Kerry, along with Foreign Minister Salman Khurshid, said today at a strategic joint press conference that after a fourth round of talks between the two countries, both are committed to achieving new heights. “I [am] pleased,” Kerry said, “that the United States and India reaffirmed our commitment to full and timely implementation of the civil nuclear deal.” Kerry maintained that bilateral ties between the two countries will be decisive in the 21st century. Kerry also invited Khurshid to visit the U.S. Kerry described the talks with Khurshid as very important. He said that collaborative efforts on defense, space, health, technology, education and energy issues were also discussed at length.
Kerry said his country wants to act quickly on a peaceful nuclear deal with India. He said that an agreement on atomic energy collaboration between the two countries should be accomplished by next September. The two sides also discussed the issue of climate change and decided to cooperate to work together in this area. Khurshid said they also discussed regional and global issues. They both discussed the satisfactory progress in the strategic dialogue between the two countries in the past few years. He said that in the next few months they will discuss several issues at different levels. They said that good work was done to promote better relations between the two countries.
On the Snowden Episode: A Threat to Russian and China
Any country harboring the U.S. intelligence agent Edward Snowden, who cracked and leaked information, will face the consequences. Kerry said the United States is expecting that no country will help Snowden avoid facing the charges of the law. Kerry mentioned that if China-ruled Hong Kong helped Snowden escape to Moscow intentionally, the consequences would be bad.
Iran's New Leadership Is Not Complacent
Kerry warned Hasan Rohani, the newly elected president of Iran, that he was not mistaken about Iran’s nuclear program: The international community is not turning a blind eye. He said that Iran must prove its nuclear program is for peaceful purpose.
He said verbal commitments by themselves would not be enough.
नई दिल्ली ! अमरीका ने आज कहा कि वह भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना चाहता है और रणनीतिक वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए उसके उप राष्ट्रपति बिडेन जुलाई में भारत यात्रा पर आएंगे। उन्होंने कहा, कि अमरीका चाहता है, कि भारत के साथ उससे असैनिक परमाणु समझौते पर शीघ्र अमल हो।
अमरीकी विदेश मंत्री जान केरी ने आज यहां विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ चौथे दौर की रणनीतिक वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह श्री खुर्शीद के साथ मिलकर दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए प्रतिबध्द हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध 21 वीं सदी के लिए निर्णायक होंगे। उन्होंने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को अमरीकी यात्रा पर आने का निमंत्रण भी दिया। श्री खुर्शीद के साथ हुई वार्ता को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए श्री केरी ने कहा कि इसमें रक्षा, अंतरिक्ष सहयोग स्वास्थ सहयोग, प्रौद्योगिकी तथा उसमें संयुक्त उद्यम, संयुक्त निवेश, शिक्षा तथा ऊर्जा आदि मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई।
श्र्री केरी ने कहा कि उनका देश भारत के साथ असैनिक परमाणु समझौते पर जल्दी अमल चाहता है। उन्होंने बताया कि परमाणु-ऊर्जा सहयोग पर दोनों पक्षों के बीच वाणिज्यिक समझौता आगामी सितम्बर तक करने पर सहमति बनी है। दोनों पक्षों ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी बातचीत की और इस क्षेत्र में सहयोग के लिए संयुक्त कार्य दल गठित करने का फैसला किया। श्री खुर्शीद ने कहा कि क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी अच्छी चर्चा हुई। उन्होंने दोनों देशों के बीच रणनीतिक वार्ता में कुछ ही वर्षों में हुई प्रगति को संतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ माह में कई मुद्दों पर विभिन्न स्तरों पर बातचीत होगी। उन्होेंने कहा कि दोनों देशों के संबंधों को आगे बढाने के लिए अच्छा काम हुआ है।
स्नोडेन प्रकरण पर रुस-चीन को धमकी : अमरीका ने उसकी खुफिया सूचनाओं का भंडाफोड़ करने वाले एजेंट एडवर्ड स्नोडेन को शरण दाता किसी भी देश को नतीजा भुगतने की चेतावनी दी है। अमरीकी विदेश मंत्री जान केरी ने कहा कि अमरीका को अपेक्षा है कि कोई भी देश स्नोडेन को कानून के दायरे से बचने में मदद नहीं करेगा। श्री केरी ने स्नोडेन के चीन शासित हांगकांग से मास्को जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि हांगकांग में चीन और रुस ने यदि जानबूझ कर स्नोडेन को भागने में मदद की, तो इसके खराब नतीजे होंगे।
ईरान का नया नेतृत्व मुगालते में नहीं रहे : अमरीकी विदेश मंत्री जान केरी ने आज ईरान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति हसन रोहानी को चेतावनी दी, कि वह इस मुगालते में नहीं रहे कि उनके देश के परमाणु कार्यक्रम के बारे में विश्व समुदाय ने आंखे मूंद ली है। उन्होंने कहा कि ईरान को यह साबित करना होगा कि उसका परमाणु कार्यक्रम वास्तव में शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में केवल मौखिक वायदों से काम नहीं चलेगा।
This post appeared on the front page as a direct link to the original article with the above link
.
These costly U.S. attacks failed to achieve their goals, but were conducted in order to inflict a blow against Yemen, for daring to challenge the Israelis.